सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सफल वक्ता : आप भी हैं।

 किसी की अदा‌ तो किसी की मुस्कान ‌में जादू होता है,

किसी के संगीत तो किसी के साज में ‌जादू होता है ।

मुसाफिर बंजारे भी सुनकर रूक जाते हैं अक्सर,

जिनके दिल से निकली‌ आवाज में जादू होता है। ।

       सच है दोस्तों! कभी-कभी कोई जब मंच पर आता है तो पहले से ही तालियां बजने लगती हैं। लोग मंत्रमुग्ध होकर बस,,,,सुनते ही रहते हैं। और कुछ ऐसे भी होते हैं कि उन्हें हम बस मजबूरी मानकर‌ सुन लेते हैं। पता है ऐसा क्यों होता है ? जबकि हर वक्ता चाहता है कि वो सबसे अच्छा बोले। मित्रों एक अच्छा वक्ता बनना दो मुख्य बातों पर निर्भर करता है- १. प्रतिभा, २. अभ्यास ।

      इनमें से दूसरी बात अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि जहां प्रतिभा जन्मजात होती है वहीं अभ्यास के द्वारा प्रतिभा को अर्जित भी किया जा सकता है। एक बात और है कि अभ्यास करके कोई भी प्रतिभावान बन सकता है। तो दूसरे शब्दों में यह भी कहा जा सकता है की अभ्यास वह रास्ता है जिस पर चलकर कोई भी एक अच्छा वक्ता बन सकता है।

       अब सवाल यह है कि एक अच्छा वक्ता बनने के लिए हमें किस प्रकार का अभ्यास करना चाहिए। अगर आपको मंच पर बोलने का बिल्कुल भी अभ्यास नहीं है। तब भी आप घबराइए नहीं बस थोड़ी सी हिम्मत और मेहनत आपको उस मुकाम पर पहुंचा देगी कि आप जब भी मंच पर बोलेंगे चारों ओर से तालियों की गूंज सुनाई देगी और लोग आपकी वाह वाह करेंगे। 

       सबसे पहले आपको अपनी हिचकिचाहट पर नियंत्रण करना होगा। आपको विश्वास करना होगा कि आप निश्चित रूप से अच्छा बोलेंगे। किसी भी अच्छे वक्ता के लिए आत्मविश्वास का होना सबसे जरूरी चीज है।

       एक अच्छे वक्ता के लिए दूसरी जरूरी चीज है विषय का ज्ञान। तो साथियों हमें जिस विषय पर बोलना है उसकी पहले थोड़ी सी तैयारी करनी आवश्यक है ताकि हम जो भी बोलें वह सटीक हो।

       आत्मविश्वास और विषय के ज्ञान के बल पर आप किसी भी मंच पर बोलने में सक्षम हो सकते हैं। परंतु सिर्फ विषय के ज्ञान पर बोलकर आप लोगों के चहेते वक्ता बन सकें या लोगों की वाहवाही लूट सकें इसमें संदेह है। एक चहेते वक्ता के तुणीर में हमेशा ऐसे तीर होते हैं जो उसे हर हाल में तालियां बटोरने में सक्षम बनाते हैं। और ये तीर होते हैं- शेर- शायरी, चुटकुले, छोटी-छोटी कहानियां और प्रेरक प्रसंग। एक सफल वक्ता अपने सामने बैठी हुई दर्शकों की भीड़ का मनोविज्ञान समझता है कि दर्शक क्या चाहते हैं और वह सदैव उनकी मांग के अनुरूप ही तीर अपने तरकस से निकालता है। उदाहरण के लिए वक्ता के सामने अगर बहु संख्यक दर्शक बुजुर्ग हैं तो वह ईश भक्ति से संबंधित दोहे अथवा प्रसंग सुनाकर प्रशंसा का पात्र बन सकता है। परंतु यदि दर्शक युवा हैं तो इश्क और प्रेम की शायरी या हास्य व्यंग्य के प्रसंग  ही उसे अधिक तालियां दिलवा सकते हैं। 

       इसके पश्चात एक और महत्वपूर्ण चीज है वह है आपके बोलने की शैली। हर व्यक्ति के बोलने की शैली वैसे तो अलग होती है और वही उसकी पहचान होती है परंतु बोलने की शैली का तरीका इस प्रकार का हो कि वह दर्शकों को अपनी बात सरलता से समझा सके तथा प्रसंग के अनुरूप उतार चढ़ाव तथा वाणी के लोच से उनके हृदय तक पहुंच सके।

       तो मेरे दोस्त अगर आप एक अच्छा वक्ता बनना चाहते हैं तो आज और अभी से अपने मन में दृढ़ विश्वास कर लें कि मैं एक अच्छा वक्ता हूँ और मैं अच्छा बोलूंगा। बस इस विश्वास के साथ अब तैयार कीजिए वो तूणीर जो हर मंच पर आपको विजयश्री दिलवाएगा अर्थात कुछ अच्छे अच्छे दोहे, कोटेशन, शेर, शायरी, चुटकुले, प्रसंग और छोटी-छोटी कहानियाँ । बस फिर जैसा प्रसंग हो उसके अनुरूप अपने वक्तव्य के बीच बीच में इनको शामिल कीजिए और देखिए जादू कि कैसे लोगों के हाथ खुल जाते हैं तालियां बजाने के लिए। 

       एक वक्ता बनने के लिए हमें छोटे-छोटे मौकों से शुरुआत करनी चाहिए, मसलन विद्यालय की प्रार्थना सभा, कोई जयन्ती या कोई भी छोटा उत्सव जिसमें केवल विद्यालय परिवार के लोग ही उपस्थित हों। फिर खुद महसूस करेंगे कि कैसे आपका आत्मविश्वास बढने लगता है। और आप स्वतः ही बड़े से बड़े कार्यक्रम में बोलने से भी पीछे नहीं हटेंगे। अगर आप एक सफल वक्ता बनना चाहते हैं और आप शिक्षक या विद्यार्थी हैं तो यकीन मानिए आप से बेहतर मौका इस काम के लिए किसी को मिल भी नहीं सकता। मेरा विश्वास है कि आपके विद्यालय के अगले कार्यक्रम में आप एक वक्ता के रूप में मंच पर खड़े नज़र आएंगे। इस शेर के साथ आपको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं,,,,,


"मंजिलें उनको मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,

पंखों से कुछ नहीं होता दोस्त हौंसलो से उड़ान होती है। "


         (  मेरी मेहनत अगर आपके किंचित मात्र भी काम आई तो मैं अपने तुच्छ प्रयास को सार्थक समझूंगा। लेख आपको कैसा लगा। कोई सुझाव या सलाह हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें मुझे हार्दिक प्रसन्नता होगी। )

                                        आपका स्नेहाकांक्षी -

                                               सांवर चौधरी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहली बार मंच संचालन : एक बेहतरीन शुरूआत

  हर कोई सीखता है दुनिया में आकर, यहां से कोई खाली हाथ नहीं जाता । हैं गलत हम ,तो बता दो कोई फन जो इंसान मां के पेट से सीख कर आता ।।         मेरे दोस्त! अगर आपने आज तक कभी मंच संचालन नहीं किया और आपके मन के किसी कोने में एक पुरानी इच्छा सोई हुई है कि काश मैं भी कभी मंच संचालन कर पाता ,,,,, तो यकीन मानिए कि आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके विद्यालय का इस बार का गणतंत्र दिवस आपके जीवन में उस दम तोड़ रही इच्छा को पूरा करने का स्वर्णिम अवसर लेकर आएगा। निश्चित रूप से इस बार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के उद्घोषक सिर्फ और सिर्फ आप होंगे। मेरा यह वादा महज शब्द जाल नहीं इस बात का यकीन आपको इस लेख को पूरा पढ़ते पढ़ते हो जाएगा। और हां, मैं सिर्फ आपकी हिम्मत को जगा कर आप को स्टेज पर ही खड़ा नहीं करूंगा बल्कि कार्यक्रम के प्रारंभ से लेकर कार्यक्रम के समापन तक आपका साथ दूंगा।        तो दोस्त सबसे पहला काम आपका यही रहेगा कि आप आज और अभी से आने वाले गणतंत्र दिवस के मंच संचालन की तैयारी शुरू कर दें। इस तैयारी के साथ साथ आप अपने मन में यह विश्वास जगाए कि निश्चित रूप से आप बहुत अच्छा मंच संचालन करेंगे। आने व

तरकश भाग 1 : मंच की शायरी

  उड़ूं अंबर में चिड़ियों सा चहक जाऊं, खिलूं गुल सा चमन में, खुशबू सा महक जाऊं । कुहासे सारे संशय के, मेरे मन से हटा देना मेरी मैया शारदे मां मुझे अपना बना लेना।। क्या लेकर आए हो, क्या लेकर जाना‌ है, हमें तो सांसो का कर्ज चुकाना है। बनाने वाले बनाते रहें कोठी बंगले, हमें तो दिलों में घर बनाना है। सितारों को आंखों में महफूज रख ले ए मुसाफिर, आगे रात ही रात होगी। तुम भी मुसाफिर, हम भी मुसाफिर, फिर किसी मोड़ पर मुलाकात होगी ।। टैंक आगे बढ़ें या पीछे हटें,  कोख धरती की बांझ होती है। फतह का जश्न हो या हार का शोक,  जिन्दगी मय्यतों पर रोती है। । पक्षी कहते हैं चमन बदल गया, तारे कहते हैं गगन बदल गया। मगर कहती है शमशान की खामोशी, लाश वही है सिर्फ कफन बदल गया ।। इस बस्ती से अलग, जमाने से जुदा कह दें, अजब कहें, अजीम कहें, अलहदा कह दें। आपकी रहनुमाई के किस्से इतने मकबूल हैं, कि हमारा बस चले तो आपको खुदा कहदें ।। मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं, स्वप्न के पर्दे निगाहों से हटाती हैं। हौसला मत हार गिरकर ओ मुसाफिर, ठोकरें इंसान को चलना सिखाती हैं।। मैं तो अकेला ही चला था मंजिल की ओर। राह में लोग जुड़

तरकश भाग 4 : कुल्ला करके आओ

  अब क्या मायने रखता है कि असल में कौन कैसा है। तुमने‌ जिसके लिए जो सोच बना ली वो बस,वैसा है।।         एक बार की बात है। हमारे साल्ट लेक डीडवाना में प्रादेशिक चींटी सम्मेलन का आयोजन हुआ। राजस्थान के कोने कोने से चींटियों के दल डीडवाना पधारे। डीडवाना की चींटियों ने उनकी खूब आवभगत की और उन्हें खाने में नमक परोसा। क्योंकि डीडवाना की चींटियां नमक की झील में रहने के कारण नमक ही खाती हैं और उन्हें‌ लगता है कि इस से स्वादिष्ट भोजन कुछ हो भी नहीं सकता । आगन्तुक चींटियों ने मेजबान चींटियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए उनके भोजन को भी अच्छा और स्वादिष्ट बताया।        अगली बार का आयोजन गंगानगर शुगर मिल के पास रखा गया। सो राजस्थान के कोने कोने से चीटियों के दल गंगानगर शुगर मिल के लिए रवाना हुए। डीडवाना का दल जब गंगानगर के लिए प्रस्थान करने लगा तो एक बुजुर्ग चिंटे ने कहा कि हमें रास्ते में खाने के लिए भोजन साथ ले चलना चाहिए। उनके पास तो भोजन के नाम पर वही नमक के टुकड़े थे। अब चीटियों के पास भोजन ले जाने के लिए कोई टिफिन बॉक्स तो होते नहीं है सो उन्होंने एक एक नमक का टुकड़ा अपने मुंह