सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

तरकश भाग 1 : मंच की शायरी

 उड़ूं अंबर में चिड़ियों सा चहक जाऊं,

खिलूं गुल सा चमन में, खुशबू सा महक जाऊं ।

कुहासे सारे संशय के, मेरे मन से हटा देना

मेरी मैया शारदे मां मुझे अपना बना लेना।।


क्या लेकर आए हो, क्या लेकर जाना‌ है,

हमें तो सांसो का कर्ज चुकाना है।

बनाने वाले बनाते रहें कोठी बंगले,

हमें तो दिलों में घर बनाना है।


सितारों को आंखों में महफूज रख ले ए मुसाफिर,

आगे रात ही रात होगी।

तुम भी मुसाफिर, हम भी मुसाफिर,

फिर किसी मोड़ पर मुलाकात होगी ।।


टैंक आगे बढ़ें या पीछे हटें, 

कोख धरती की बांझ होती है।

फतह का जश्न हो या हार का शोक, 

जिन्दगी मय्यतों पर रोती है। ।


पक्षी कहते हैं चमन बदल गया,

तारे कहते हैं गगन बदल गया।

मगर कहती है शमशान की खामोशी,

लाश वही है सिर्फ कफन बदल गया ।।


इस बस्ती से अलग, जमाने से जुदा कह दें,

अजब कहें, अजीम कहें, अलहदा कह दें।

आपकी रहनुमाई के किस्से इतने मकबूल हैं,

कि हमारा बस चले तो आपको खुदा कहदें ।।


मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं,

स्वप्न के पर्दे निगाहों से हटाती हैं।

हौसला मत हार गिरकर ओ मुसाफिर,

ठोकरें इंसान को चलना सिखाती हैं।।


मैं तो अकेला ही चला था मंजिल की ओर।

राह में लोग जुड़ते गए कारवां बनता गया ।।


आदमी टूट जाता है एक घर बनाने में,,,

लोग उफ तक नहीं करते बस्तियां जलाने में,,,


नन्हे से दिल में अरमान बनाए रखना,

दुनिया की भीड़ में पहचान बनाए रखना।

अच्छा नहीं लगता आपका उदास होना,

इन होठों पर सदा मुस्कान बनाए रखना।।


यह बात जरा महकते रहना मेहमान जो आने वाले हैं।

फूल मत बिछा देना राहों में हम पलके बिछाने वाले हैं।।


चिड़िया चोंच भर ले गई समदर घट्यो ना नीर।

दान दिया धन ना घटे कह गए दास कबीर ।।


जननी जणै तो भक्त जण, कै दाता कै शूर।

नहीं तो जननी बांझ रह, मती गमावै नूर ।।


राहों में भी राज़ होते हैं, फूलों के भी मिज़ाज होते हैं।

गलतियां हमारी माफ करना, क्योंकि चमकते चांद में भी दाग होते हैं। ।


(तो दोस्तों यह है मंच पर प्रसंग के अनुसार काम आने वाले कुछ शायरी के तीर,,,, जो मैंने बरसों से सहेज कर रखे हैं। तरकश के अगले किसी भाग में ऐसे ही चुने हुए देशभक्ति के कुछ शेर लेकर आऊंगा। पोस्ट आपको कैसी लगी कृपया कमेंट करके अवश्य बताएं।)

                                       आपका स्नेहाकांक्षी -

                                            ✍ सांवर चौधरी

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

आपके संबल हेतु हार्दिक धन्यवाद।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पहली बार मंच संचालन : एक बेहतरीन शुरूआत

  हर कोई सीखता है दुनिया में आकर, यहां से कोई खाली हाथ नहीं जाता । हैं गलत हम ,तो बता दो कोई फन जो इंसान मां के पेट से सीख कर आता ।।         मेरे दोस्त! अगर आपने आज तक कभी मंच संचालन नहीं किया और आपके मन के किसी कोने में एक पुरानी इच्छा सोई हुई है कि काश मैं भी कभी मंच संचालन कर पाता ,,,,, तो यकीन मानिए कि आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके विद्यालय का इस बार का गणतंत्र दिवस आपके जीवन में उस दम तोड़ रही इच्छा को पूरा करने का स्वर्णिम अवसर लेकर आएगा। निश्चित रूप से इस बार गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के उद्घोषक सिर्फ और सिर्फ आप होंगे। मेरा यह वादा महज शब्द जाल नहीं इस बात का यकीन आपको इस लेख को पूरा पढ़ते पढ़ते हो जाएगा। और हां, मैं सिर्फ आपकी हिम्मत को जगा कर आप को स्टेज पर ही खड़ा नहीं करूंगा बल्कि कार्यक्रम के प्रारंभ से लेकर कार्यक्रम के समापन तक आपका साथ दूंगा।        तो दोस्त सबसे पहला काम आपका यही रहेगा कि आप आज और अभी से आने वाले गणतंत्र दिवस के मंच संचालन की तैयारी शुरू कर दें। इस तैयारी के साथ साथ आप अपने मन में यह विश्वास जगाए कि निश्चित रूप से आप बहुत अच्छा मंच संचालन करेंगे। आने व

तरकश भाग 4 : कुल्ला करके आओ

  अब क्या मायने रखता है कि असल में कौन कैसा है। तुमने‌ जिसके लिए जो सोच बना ली वो बस,वैसा है।।         एक बार की बात है। हमारे साल्ट लेक डीडवाना में प्रादेशिक चींटी सम्मेलन का आयोजन हुआ। राजस्थान के कोने कोने से चींटियों के दल डीडवाना पधारे। डीडवाना की चींटियों ने उनकी खूब आवभगत की और उन्हें खाने में नमक परोसा। क्योंकि डीडवाना की चींटियां नमक की झील में रहने के कारण नमक ही खाती हैं और उन्हें‌ लगता है कि इस से स्वादिष्ट भोजन कुछ हो भी नहीं सकता । आगन्तुक चींटियों ने मेजबान चींटियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए उनके भोजन को भी अच्छा और स्वादिष्ट बताया।        अगली बार का आयोजन गंगानगर शुगर मिल के पास रखा गया। सो राजस्थान के कोने कोने से चीटियों के दल गंगानगर शुगर मिल के लिए रवाना हुए। डीडवाना का दल जब गंगानगर के लिए प्रस्थान करने लगा तो एक बुजुर्ग चिंटे ने कहा कि हमें रास्ते में खाने के लिए भोजन साथ ले चलना चाहिए। उनके पास तो भोजन के नाम पर वही नमक के टुकड़े थे। अब चीटियों के पास भोजन ले जाने के लिए कोई टिफिन बॉक्स तो होते नहीं है सो उन्होंने एक एक नमक का टुकड़ा अपने मुंह